Latest News

6/recent/ticker-posts Types Scrolling Text

Ad Code

Responsive Advertisement

बंगाल पुलिस में 8632 पदों के लिए भर्ती का आज आखरी दिन : जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

 बंगाल पुलिस में 10वीं पास के लिए 8632 पदों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज आखिरी तारीख है।

जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वह ऑनलाइन द्वारा जल्दी से आवेदन कर सकते हैं।
बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल का ऑनलाइन फॉर्म
20 फरवरी 2021 (शनिवार) आज  शाम 5:00 बजे तक भरा जाएगा।
आपको हम बता दें कि जिन लोगों ने अभी तक ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया है और चालान के द्वारा पेमेंट करना चाहते हैं तो उनके लिए 23 फरवरी 2021 शाम 5:00 बजे तक आखिरी तारीख रखी गई है।
और जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन कर लिया है और फॉर्म का प्रिंट नहीं निकाला है उन लोगों के लिए 24 फरवरी 2021 शाम 5:00 बजे तक आखिरी तारीख रखी गई है।

फॉर्म कौन भर सकता है ? 

10वी पास के छात्र छात्राएं(पुरुष और महिला) जिनका परसेंटेज 34% है वे इस फॉर्म को भर सकते है।

आयु?

18 से 27 साल तक के युवा(पुरुष और महिला) इस फॉर्म को भर सकते है। हालांकि एसटी (ST) एससी (SC) वाले इस फॉर्म को 32 साल तक भर सकते है। और ओबीसी(OBC) वाले इस फॉर्म को 30 साल तक भर सकते है।

फीस कितनी लगेगी?

एसटी एससी वालो को सिर्फ 20रुपया देना होगा और ओबीसी और जनरल कैंडिडेट को 170 रुपया देना होगा।

सैलरी कितनी होगी ?

इस बार पुलिस कॉन्स्टेबल में लेवल 6 स्केल के तहत ₹22700 से लेकर ₹58500 रखा गया है।

लंबाई और वजन कितना है ?

इस फॉर्म में भरने के लिए पुरुष कैंडिडेट (जनरल ओबीसी और एससी ) वालो की लंबाई 167cm मांगा गया है, वजन 57 kg से कम नहीं होना चाहिए और छाती 78 cm (बिना फुलाए) और 83 cm (छाती फुलाकर) होना अनिवार्य है।

गोरखा, गढ़वाली, राजवंशी और एसटी (ST) वालो के लिए लंबाई 160cm, वजन 53kg और छाती 76 cm (बिना फुलाए) और 81 cm (छाती फुलाकर) होना अनिवार्य है।

इस फॉर्म को भरने के लिए महिला कैंडिडेट  (जनरल ओबीसी और एससी ) वालो की लंबाई 160cm,वजन 49kg मांगा गया है।

गोरखा, गढ़वाली, राजवंशी और एसटी (ST) वालो के लिए लंबाई 152cm और वजन 45kg होना अनिवार्य है।

चयन की प्रक्रिया 

1 .लिखित परीक्षा

 सबसे पहले 100 अंक की लिखित परीक्षा होगी जिसमें एक सवाल के 4 विकल्प दिए जायेंगे। परीक्षा पूरे 1 घंटे का होगा। और सवाल सिर्फ बंगाली और नेपाली भाषा में दिया जाएगा।

GK से 50 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।

गणित के 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।

और रीजनिंग से 20 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।

नोट: हर 4 गलत उत्तर के 1 अंक काटे जायेंगे।

2. फिजिकल टेस्ट 

पुरुष कैंडिडेट को 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए 6 मिनिट 30 सेकंड का समय दिया जाएगा।

महिला कैंडिडेट को 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए 4 मिनट का समय दिया जाएगा।

3.फाइनल परीक्षा 

इसके बाद  फाइनल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें 85 अंक के सवाल पूछे जाएंगे यह सवाल सिर्फ 2 भाषा बंगाली और नेपाली में पूछे जाएंगे। हर एक सवाल के चार विकल्प दिए जाएंगे।

GK से 25 अंक के सवाल आएंगे।

English से 25 अंक के सवाल आएंगे।

गणित से 20 अंक के सवाल आएंगे।

और रीजनिंग से 15 अंक के सवाल आएंगे।

नोट: हर 4 गलत उत्तर के 1 अंक काटे जायेंगे।

4. इंटरव्यू 

सफल कैंडिडेट को मेरिट के अनुसार इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

5. मेडिकल परीक्षा 

सबसे अंत में इंटरव्यू में पास हुए कैंडिडेट का मेडिकल एग्जाम किया जाएगा। मेडिकल पास होने के बाद आपको कुछ दिनों में अपॉइंटमेंट लेटर के द्वारा नौकरी मिल जाएगी ।

तो देर न करे जल्द से जल्द आवेदन करे।

आप इस लिंक में जाकर आवेदन कर सकते है ।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।शेयर करे ।















Post a Comment

0 Comments