हर साल की तरह इस साल भी एसएससी से मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 5 फरवरी से मल्टी टास्किंग स्टाफ की वेकेंसी निकाली है।
एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट से इसकी जानकारी दी गई है। ये फॉर्म 10वी पास वालो के लिए एक संजीवनी ने कम नहीं है।
ये फॉर्म भरने के लिए आपको दसवीं पास होना जरूरी
है।
उम्र?
ये फॉर्म को भरने के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 25 साल तक रखी गई है। अथवा एसटी (ST),एससी (SC) कैंडिडेट इस फॉर्म को 30 साल तक भर सकते है।
और ओबीसी(OBC) कैंडिडेट इस फॉर्म को 28 साल तक भर सकते है।
फीस कितनी लगेगी?
इस फॉर्म को भरने के लिए ST,SC और सभी वर्ग के महिला (चाहे वो जनरल कैंडिडेट ही क्यों ना हो उससे कोई भी फीस नहीं ली जाएगी)।
और इस फॉर्म को भरने के लिए OBC और जेनरल कैंडिडेट(सिर्फ पुरुष) को ₹100 भरने होंगे।
आखरी तारीख
इस फॉर्म को भरने के लिए आखरी तारीख़ 21 मार्च,2021 रखी गई हैं।
कितनी वेकेंसी हैं?
एसएससी द्वारा फिलहाल इसकी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन पिछले साल इसकी वैंकेसी लगभग 7000 के आसपास थी। यही उम्मीद है की इस साल भी वेकेंसी इसी के आसपास रहेगी।
फॉर्म कहा भरे?
ये फॉर्म एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भरा जा सकता हैं। डायरेक्ट लिंक
इस आर्टिकल को शेयर करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसे पहुंचाए।
1 Comments
Nice
ReplyDelete