Latest News

6/recent/ticker-posts Types Scrolling Text

Ad Code

Responsive Advertisement

भारतीय वायु सेना ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया शुरू: कुछ ही दिन बाकी जल्दी आवेदन करे

भारतीय वायुसेना ने 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट पास कैंडिडेट के लिए ग्रुप सी के 257 वैकेंसी निकाली है।
यह फॉर्म पूरी तरीके से ऑफलाइन है।

























यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है युवाओं के लिए जो डिफेंस कैटेगरी में जॉब तलाश रहे है।
इस फॉर्म में बहुत तरीके की वेकेंसी निकली है जैसे की मल्टी टास्किंग स्टाफ,हाउस कीपिंग स्टाफ, मेस स्टाफ,लोअर डिवीजन क्लर्क,क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट,स्टेनोग्राफर ग्रेड II,स्टोर कीपर,कारपेंटर,पेंटर, कुक,फायरमैन, लॉन्ड्रीमैन इत्यादि में वेकेंसी निकली है।

आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आपको ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके,उसे प्रिंटआउट करना पड़ेगा।
सभी पदों के लिए अलग-अलग पते दिए गए हैं।
फॉर्म को भरने के बाद आपको एक लिफाफा में डालकर चुने गए पदों के पते पर भेजना पड़ेगा।
लिफाफा के बाहर आपको "Application for the Post of............ Category........".
इस तरीके से लिखना होगा।
इस इस फॉर्म को लिफाफा में डालकर भेजने से पहले आपको ₹10 का एक स्टांप पेपर समेत भेजना है।
लिफाफा के अंदर आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो अथवा एक छोटे साइज का लिफाफा भी डाल कर भेजना है।
उम्र 
इस फॉर्म को भरने के लिए आवेदन कर्ता की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल तक दी गई है अथवा एसटी एससी और ओबीसी के लिए अलग से उम्र का प्रावधान दिया गया है। जैसे कि एसटी एससी के लिए अलग से 5 साल और ओबीसी के लिए 3 साल दिए गए हैं।

डॉक्युमेंट्स क्या लगेगा
इस फॉर्म को भरने के लिए आपको 10वीं पास का एडमिट, 10वीं पास का मार्कशीट, और 10वीं पास का पासिंग सर्टिफिकेट, समेत डोमिसाइल सर्टिफिकेट अगर आप गोरखा है तो गोरखा सर्टिफिकेट, एसटी(ST) एससी(SC) ओबीसी(OBC) सर्टिफिकेट और 2 पासपोर्ट फोटो डालकर भेजना है।
और अगर आप 12वीं पास के लिए भर रहे हैं तो आपको दसवीं का डाक्यूमेंट्स सहित 12वीं का सारा डॉक्यूमेंट जैसे कि 12वीं का एडमिट 12वीं का मार्कशीट अथवा 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट भी डाल कर भेजना होगा।

फॉर्म जमा करने की आखरी तारिक ३० दिन की है। 
ये फॉर्म 22  फरवरी,2021  को आया था , तो इसकी आखरी तारिक 20 मार्च,2021  है ।

फॉर्म कहा से मिलेगा ?

आप इस लिंक में जाके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं I 


ऑफिसियल नोटिफिकेशन: Full Notification


Post a Comment

0 Comments