नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट(UG) 1st semester ,3rd semester और 5th semester 2020 के एग्जाम फॉर्म फिलअप की घोषणा कर दी गयी है ।
एग्जाम फॉर्म फिलअप 15 फरवरी 2021 से शुरू करने का फैसला लिया हैं ।
नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट में इसकी सूचना दी गई हैं।
परीक्षा का फॉर्म फिलअप 15 फरवरी 2021 से लेकर 22 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन द्वारा किया जाएगा।पहले यह एग्जाम फॉर्म फिलअप का तारीख 8 फरवरी 2021 से लेकर 15 फरवरी 2021 थी ।
परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया जायगा ।
स्टूडेंट्स को एनबीयू एग्जाम के वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर फॉर्म भरना होगा।
स्टूडेंट्स को इसके बाद एनरोलमेंट फीस जमा करना होगा।
एनरोलमेंट फीस ऑनलाइन पेमेंट जैसे के डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग द्वारा भी जमा किया जा सकता है।नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट में यह बताया गया है की स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर दिए गए निर्देशानुसार फॉर्म भरना है और फीस भी जमा करना है।
फीस का एक टेबल नीचे जोड़ दिया गया है।
आपको हम यह भी बता दे की अंडर ग्रेजुएट(UG) 1st semester ,3rd semester और 5th semester 2020 की परीक्षा असाइनमेंट (Assignment) सिस्टम से होगी।
इस लिंक में जाकर फॉर्म भर सकते है। nbuexams.net
इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे।
0 Comments